Aanand L Rai की फ़िल्म Tere Ishk Mein को लेकर बीते दिनों एक ख़बर उड़ी. लीड रोल में Dhanush धनुष तो नज़र आएंगे ही, लेकिन बताया गया कि फ़िल्म में Tripti Dimri भी होंगी. अब इस पर डायरेक्ट आनंद की प्रतिक्रिया आई है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए वीडियो.
'जल्द ही कास्ट...', धनुष की फ़िल्म ‘तेरे इश्क में’ से तृप्ति डिमरी का नाम जुड़ा, ये बोले डायरेक्टर
Aanand L Rai ने ही Dhanush के साथ मिलकर Raanjhanaa बनाई थी. अब दोनों एक और फ़िल्म Tere Ishk Mein के लिए साथ आएंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में Tripti Dimri को फ़िल्म से जोड़ा गया था. अब इस पर डायरेक्टर आनंद की प्रतिक्रिया आई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement