एक्टर धनुष ने फिल्मों में 17 साल पूरे करने की ख़ुशी में लिखा इमोशनल लेटर
2002 में आई तमिल फिल्म ‘थुल्लुवादो इलामाई’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था.
Advertisement
अपने मेहनत के तीर से सफलता को भेदने वाले एक्टर धनुष को सिनेमा वाली फील्ड में आए 17 साल पूरे हो गए हैं. धनुष तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर हैं. 2002 में आई तमिल फिल्म ‘थुल्लुवादो इलामाई’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. ये फिल्म 10 मई, 2002 को रिलीज़ हुई थी, तब से लेकर अब तक वो 35 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. साउथ में उन्हें सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त है. पते की बात ये भी है कि धनुष खुद एक स्टारकिड हैं और उन्हें भी फिल्मों में उनके पापा ने ही लॉन्च किया था. इंडस्ट्री में अपने 17 साल पूरे करने के बाद धनुष ने अपने फैंस के नाम सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा. वीडियो में देखिए क्या लिखा है धनुष ने.
Advertisement
Advertisement