The Lallantop
Logo

'जाट' और 'जॉली LLB-3' का बॉक्स ऑफिस क्लैश

Akshay Kumar की Jolly llb 3 और Sunny Deol की jaat-2 का बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा है.

सनी देओल की बड़ी एक्शन फिल्म “जाट” की रिलीज डेट मेकर्स ने बता दी. इस फिल्म को 10 अप्रैल के दिन रिलीज किया जाएगा. लेकिन इसी दिन अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी -3 भी रिलीज होने को तैयार है. वहीं एक प्रभास की 'द राजा साब' और यश की ‘टॉक्सिक’ फिल्म को लेकर भी एक अपडेट सामने आ रहा है. क्या है पूरी खबर? देखिए पूरा वीडियो.