The Lallantop
Logo

राजामौली का ड्रीम प्रोजेक्ट है 'महाभारत', इसकी कहानी, ट्रीटमेंट और कास्टिंग पर की बात

राजामौली का कहना है कि वो 'महाभारत' पर ऐसी फिल्म बनाएंगे, जो पब्लिक ने कभी देखी या सुनी नहीं होगी.

SS Rajamouli कई बार बता चुके हैं कि Mahabharata पर फिल्म बनाना उनका सपना है. कास्टिंग पर भी बात कर चुके हैं. हालिया इवेंट में जब उनसे फिर से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो राजामौली ने कहा कि वो 'महाभारत' पर 10 पार्ट में फिल्म बनाएंगे. और उनकी 'महाभारत' ऐसी होगी, जैसी जनता ने कभी देखी या सुनी नहीं होगी.