01 सितंबर से जवान की एडवांस बुकिंग वाली खिड़की खुल चुकी है. सुबह छह बजे से लेकर देर रात तक के शोज़ हैं. ‘जवान’ को लेकर मच रहे पूरे हल्ले के बीच शाहरुख के फैन्स भी कुछ व्यवस्था कर रहे हैं. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक SRK यूनिवर्स नाम का फैन क्लब ‘जवान’ के पहले दिन 300 शहरों में स्क्रीनिंग का जुगाड़ कर रहा है. देखें वीडियो.
'जवान' के लिए SRK यूनिवर्स 300 शहरों में फिल्म दिखाने वाला है!
'पठान' के लिए 50,000 लोगों को फिल्म दिखाई गई थी, 'जवान' में स्केल और भी ऊंचा हो गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement