The Lallantop
Logo

डंकी में शान का गाना हटाने पर राजकुमार हिरानी ने उन्हें क्या समझाया था?

Shahrukh Khan की Dunki सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में Shaan का गाना भी था. जो अब नहीं दिखेगा. ऐसा क्यों हुआ, जानते हैं.

Advertisement

Shahrukh Khan की Dunki रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म को अब तक काफी मिक्स्ड रिव्यूज़ मिल रहें है. फिल्म का म्युज़िक भी सोशल मीडिया पर दिन-ब-दिन पॉपुलर होता जा रहा है. इस फिल्म में Lutt Putt Gaya, O Maahi, Nikle The Kabhi Hum Ghar Se के साथ Durr Kahi Durr नाम का भी एक गाना होने वाला था. ये गाना Shaan ने गाया था. पर फिल्म के फाइनल कट में ये गाना नहीं दिखा. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement