The Lallantop
Logo

1000 करोड़ी फिल्म 'पठान' देने वाले सिद्धार्थ आनंद, 'पठान 2' क्यों नहीं डायरेक्ट करेंगे?

सिद्धार्थ आनंद भले ही 'पठान 2' को डायरेक्ट नहीं करेंगे. मगर इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि वो आगे कभी YRF के साथ काम नहीं करेंगे. 'वॉर' और 'फाइटर' के बाद सिद्धार्थ 'टाइगर वर्सज़ पठान' की ज़िम्मेदारी उठाएंगे

Advertisement

Shahrukh Khan, Deepika Padukone की Pathaan 2 पर काम शुरू हो चुका है. पिछले साल आयी 'पठान' से शाहरुख ने ज़बरदस्त कमबैक किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इसी वजह से 'पठान 2' को लेकर बहुत उम्मीदें हैं. मगर ताज़ा अपडेट ये है कि पठान 2 को पठान डायरेक्ट करने वाले Siddharth Anand डायरेक्ट नहीं करेंगे. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक YRF के आदित्य चोपड़ा 'पठान 2' के लिए किसी नए डायरेक्टर की तलाश कर रहे हैं. वो नहीं चाहते कि स्पाय यूनिवर्स की किसी भी फिल्म में कुछ भी दोहराया जाए. वो चाहते हैं कि स्पाय यूनिवर्स के अंडर बनी हर फिल्म में एक फ्रेशनेस हो. शॉट्स, एक्शन या डायरेक्शन में किसी भी तरह का दोहराव ना हो. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement