बीते दिनों Shahrukh Khan के मैडॉक फिल्म्स और अमर कौशिक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स से जुड़ने की खबर आई थी. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दिनेश विजन और अमर कौशिक (Amar Kaushik), शाहरुख के साथ कई मीटिंग्स भी कर चुके हैं. खबर थी कि शाहरुख को Chamunda नाम की एक फिल्म भी सुनाई. मगर शाहरुख राज़ी नहीं हुए और उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया.
'चामुंडा' फिल्म से अलग हुए शाहरुख, ये वजह बताई
Shahrukh Khan को Chamunda नाम की एक फिल्म ऑफर हुई. मगर शाहरुख इस फिल्म के लिए राज़ी नहीं हुए और उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया. Amar Kaushik अपनी फिल्म 'Chamunda' को शाहरुख खान, Alia Bhatt के साथ बनाना चाहते थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement