The Lallantop
Logo

शाहरुख का कमबैक करवाने वाले सिद्धार्थ आनंद की कहानी, जिनकी बातें सुनकर सलमान उछल पड़े थे!

ये वो Siddharth Anand हैं जिनके लिए Ranbir Kapoor ने अपना नियम तोड़ दिया था.

Advertisement

साल 1959 में Raj Kapoor और Nutan की एक फिल्म आई थी. इसका नाम था Anari. Hrishikesh Mukherjee फिल्म के डायरेक्टर थे. फिल्म में एक सीन है जहां राज कपूर के किरदार राज को पैसे से भरा बटुआ मिलता है. ये एक अमीर आदमी का है. वो उस बटुए के सही मालिक को खोजकर उसे लौटाना चाहता है. एक बड़े से फैंसी होटल में पहुंचता है. तभी राज हाथ में पकड़ा बटुआ दिखाता है. दरबान के तेवर तपाक से बदलते हैं और वो सम्मान के साथ अंदर जाने को कहता है. इस लाइन को Inder Raj Anand ने लिखा था. जब ये लाइन सिनेमा में कही गई, उसके करीब 63 साल बाद एक फिल्म आई. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो. 
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement