सिंगर-रैपर Badshah की तीसरी स्टूडियो एलबम Ek Tha Raja का टीज़र रिलीज़ हुआ है. टीज़र को देखकर लग रहा है कि इसका वीडियो इंडिया से बाहर शूट किया गया है. एकदम हॉलीवुड फिल्म जैसी फील आ रही है. 'एक था राजा' का अनाउंसमेंट टीज़र एक वॉयस-ओवर से शुरू होता है. हम Shah Rukh Khan की आवाज़ सुनते हैं. वो एक राजा की कहानी सुना रहे हैं. दूसरी ओर वीडियो में बादशाह नज़र आते हैं. और अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
बादशाह के लिए सिंगर बने शाहरुख खान? बादशाह के नए एल्बम में शाहरुख सुनाएंगे कहानी
बहुत सारे आर्टिकल्स में छप रहा था कि शाहरुख एलबम के लिए गाना भी गाएंगे. हालांकि ऐसा नहीं होने वाला. उन्होंने बस टीज़र अनाउंसमेंट के लिए अपनी आवाज़ दी है