The Lallantop
Logo

सैम मानेकशॉ पर बेस्ड विकी कौशल की फिल्म में ये तीन सीन तो पक्का होंगे

फिल्म के फर्स्ट लुक में सैम मानेकशॉ के किरदार विकी कौशल ओरिजिनल सैम से कम नहीं लग रहे.

‘सैम’ की अनाउंसमेंट विकी के फर्स्ट लुक के साथ ही की गई. इसमें विकी कौशल भारी-भरकम मूंछ के साथ इंडियन आर्मी की वर्दी पहने ऑफिस में बैठे कुछ काम कर रहे हैं. उनके एक हाथ में कलम और दूसरे में चश्मा है. ये फोटो मानेकशॉ के करियर के सेकंड हाफ की लग रही है. क्योंकि उनके बालों की खिचड़ी बन चुकी है (काले और सफेद). वीडियो में देखिए कैसी होने वाली है ये फिल्म.