The Lallantop
Logo

'KBKJ' और 'Tiger 3' के बाद सलमान खान के पास 6 फिल्में हैं, मगर वो इनमें से कोई फिल्म साइन नहीं कर रहे

खबरें हैं कि सलमान खान के पास इन दिनों 6 फिल्में हैं. मगर वो 'टाइगर 3' की रिलीज़ से पहले कोई फिल्म साइन नहीं करना चाहते.

Advertisement

Salman Khan की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan नहीं चली. पिक्चर ने 100 करोड़ कर लिए. मगर सलमान खान के लिए वो नहीं चलने के ही बराबर है. फिर खबर आई कि Karan Johar ने सलमान को एक फिल्म ऑफर की है. आप की अदालत में सलमान खुद ये खबर कंफर्म की है. मगर ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान भी Shahrukh Khan और Aamir Khan की तरह फिल्मों से ब्रेक लेने की सोच रहे हैं. उनके पास फिलहाल 6 फिल्मों के ऑफर हैं. मगर वो इन फिल्मों को साइन करने से बच रहे हैं.  

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement