शुक्रवार की रात NMACC यानी The Nita Mukesh Ambani Cultural Centre का उद्घाटन हुआ. इसे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बनाया गया है. ये एक कल्चरल सेंटर है. मगर इस इवेंट की सबसे खास बात रही Shahrukh Khan की फैमिली के साथ Salman Khan का फोटोसेशन. जब से ये वीडियो इंटरनेट पर आया है, सोशल मीडिया पर बवाल कटा हुआ है.
सलमान खान पहली बार पब्लिक प्लैटफॉर्म पर शाहरुख खान की फैमिली आर्यन, सुहाना और गौरी के साथ दिखे
गौरी, सुहाना और आर्यन खान के साथ सलमान के फोटो सेशन को कल्चरल फेनोमेना के तौर पर देखा जा रहा है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement