Tiger 3 को लेकर YRF ने चुप्पी साध रखी थी. फिल्म को लेकर कोई अपडेट्स बाहर नहीं आ रहे थे. अब तक Salman Khan स्टारर इस फिल्म की पक्की रिलीज़ डेट भी नहीं बताई गई है. बताया जा रहा था कि यशराज फिल्म्स पहले Vicky Kaushal की फिल्म The Great Indian Family की रिलीज़ से फारिग हो जाए, उसके बाद वो एकसूत्री कार्यक्रम के साथ 'टाइगर 3' पर जुटेगी. वही बात सही साबित होती दिख रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 27 सितंबर को 'टाइगर 3' से जुड़ा एक वीडियो रिलीज़ किया जाएगा. इसे Tiger Ka Message नाम से बुलाया जा रहा है. देखें वीडियो.
सलमान खान की टाइगर 3 टीजर इस तारीख को आएगा, नाम है टाइगर का मैसेज
'टाइगर 3' टीज़र को 'टाइगर का मैसेज' नाम से बुलाया जा रहा है. इसी वीडियो के साथ शुरू होगा 'टाइगर 3' का प्रमोशनल कैंपेन.
Advertisement
Advertisement
Advertisement