A.R. Murugadoss ने Rajinikanth, Aamir Khan, Mahesh Babu, Vijay और Chiranjeevi जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं. अगली फिल्म Salman Khan के साथ है. Sikandar रिलीज़ को तैयार है. उससे पहले मुरुगदास ने सुपरस्टार्स के साथ काम करने के चक्कर में फिल्म से समझौता करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब आप सुपरस्टार्स के साथ काम कर रहे होते हो तो पूरी तरह से स्क्रिप्ट से ईमानदारी नहीं कर सकते. हमें ऑडियंस के लिए, फैन बेस के लिए, बड़ी ओपनिंग के लिए समझौता करना पड़ता है. हम एक डायरेक्टर के नाते 100 प्रतिशत ईमानदार नहीं रह सकते. हमें फैन्स के बारे में भी सोचना पड़ता है. उस ज़ोन में रहना बहुत मुश्किल है. देखें वीडियो.
'सिकंदर' के डायरेक्टर बोले, "सुपरस्टार की वजह से कहानी के साथ समझौता करना पड़ता है"
Salman Khan की फिल्म Sikandar के डायरेक्टर AR Murugadoss ने कहा कि एक पॉइंट पर उनकी फिल्म Ghajini से मिलती-जुलती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement