The Lallantop
Logo

'रामायण' में विवेक ओबेरॉय की एंट्री, यश संग करेंगे धमाकेदार एक्शन

रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' में यश और विवेक ओबेरॉय के किरदारों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है.

Advertisement

Ranbir Kapoor स्टारर Ramayana में Vivek Oberoi की भी एंट्री हो गई है. वो किरदार, जो रावण से भिड़ेगा. यानी फिल्म में Yash और विवेक ओबेरॉय के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगा. इस एक्शन सीक्वेंस के लिए विवेक और यश शूटिंग भी कर चुके हैं. ‘रामायण’ की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट में विवेक के हिस्से क्या आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘रामायण’ में विवेक, शूर्पनखा के पति राक्षस विद्युतजिव्हा का किरदार निभाएंगे. जिसका रावण के साथ बड़ा युद्ध हुआ था. फिल्म के इस सीक्वेंस के लिए विवेक और यश ने लगातार 19 घंटे तक शूट किया है. ये शूट 25 मई को हुआ. टॉप क्लास VFX के साथ फिल्माए गए इस सीन में विवेक दो कुल्हाडि़यों के साथ यश से भिड़े. ये सीक्वेंस तगड़ा शूट हुआ बताया जा रहा है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement