The Lallantop
Logo

सीरीज रिव्यू: वन पीस

बीते 25 सालों में 'वन पीस' की कुल 108 वॉल्यूम्स लिखी जा चुकी हैं, 1065 एपिसोड्स निकाले जा चुके हैं. लेकिन नेटफ़्लिक्स ने हमारा-आपका काम आसान कर दिया है. और, निराश नहीं किया है!

Advertisement

हमारे ज़हन में कार्टून हमेशा बच्चों के दिल बहलाने वाले नुस्ख़े की तरह देखा जाता है. जिस तरह के कार्टून्स अब हैं, उन्हें शायद वैसे ही देखा भी जाना चाहिए. हालांकि, हर जनरेशन का ये दावा तो शाश्वत है कि 'हमारे दौर के सिनेमा की बात और थी..' लेकिन एक चीज़, जिसका स्तर अब तक बुलंद है, वो है ऐनिमे. ऐनिमे माने जापान में बनी एनीमेशन पिक्चर या सीरीज़. नारूटो, ड्रैगन बॉल-ज़ी, डेथनोट.. मुमकिन है आपने इनके नाम सुने हों. कम से कम इनके कैरेक्टर्स और गुडीज़ से तो वाक़िफ़ होंगे ही. इसी कलेवर और मान-प्रतिष्ठा का एक और ऐनिमे है, वन पीस (One Piece). देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement