साल 2007. Farah Khan ने ऐसा कारनामा किया जिसकी कल्पना बहुत लोग नहीं कर पाते. वो पूरे Bollywood को एक छत के नीचे ले आईं. ये बात आज के समय में आइरॉनिकल लगती है, जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एकजुटता पर सवाल उठते हैं. खैर Shah Rukh Khan और Deepika Padukone की फिल्म में ‘दीवानगी दीवानगी’ गाना था. उस गाने में 31 एक्टर्स नज़र आए. रेखा, धर्मेंद्र, जीतेंद्र से लेकर संजय दत्त, विद्या बालन, जूही चावला, काजोल और शिल्पा शेट्टी जैसे स्टार्स एक साथ नज़र आए. वाकई मैजिकल मोमेंट था. एक पॉइंट पर सलमान और शाहरुख गले मिलते दिखते हैं. तीसरे स्टार की एंट्री होने वाली है. लोगों को लगता है कि खान तिकड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखेगी. तीनों खान दिखते हैं मगर वो सलमान, शाहरुख और आमिर नहीं. बल्कि सैफ अली खान थे. ओरिजनली ये कैमियो आमिर को लेकर ही प्लान हुआ था. लेकिन वो नहीं आए. देखें वीडियो.
शाहरुख खान की ओम शांती ओम के गाने में देव आनंद, दिलीप कुमार, अमिताभ शामिल क्यों नहीं हो पाए?
एक बड़े एक्टर ने झूठ बोला, तीन बड़े एक्टर शादी में व्यस्त थे, एक एक्ट्रेस प्रेगनेंसी की समस्याओं से जूझ रही थी और एक एक्टर तो अरेस्ट ही हो गया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement