The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: द लायन किंग

मुफासा के किरदार को शाहरुख खान और सिंबा को बेटे आर्यन खान ने आवाज दी है.

Advertisement
1994 में एक एनिमेटेड फिल्म आई थी ‘द लायन किंग’. दुनियाभर में इस फिल्म को पसंद किया गया. लोगों के बचपन से लेकर जवानी का हिस्सा रही है ये फिल्म. ‘द जंगल बुक’ की सफलता के बाद इस फिल्म को ‘आयरनमैन’ फेम जॉन फैवरो ने दोबारा बनाया. लेकिन इस बार इसे लाइव एक्शन फॉर्मेट में बनाया गया. मतलब इसमें दिखने वाले किरदार एनिमेटेड नहीं हैं, उन्हें ग्रैफिक्स की मदद से बिलकुल रियल बनाया गया है. इस फिल्म को हिंदी अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. हमने देखी हिंदी वाली और आपको बता रहे हैं कि हमें ये फिल्म देखकर कैसा लगा. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement
Advertisement