The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

वो फिल्म जिसमें टाइगर श्रॉफ डांस और उछलकूद बड़ी बढ़िया करते हैं.

Advertisement
बासी माल एक बार फिर सिनेमा के परदे पर आया है. बैनर बड़ा है और हाइप ज़्यादा है. बाकी कॉन्टेंट के नाम पर शाहरुख की आखिरी फिल्म का टाइटल ही है बस. नाम है ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर-2.’ एक मिडल क्लास लड़का है जो एक हाथ में गर्लफ्रेंड, एक हाथ में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की ट्रॉफी और बैकग्राउंड में बड़े स्कूल का सपना लेकर जी रहा है. दो लड़कियां हैं जिनमें से एक कभी घमंडी, कभी मज़लूम है, तो दूसरी सदा कन्फ्यूज़. जब हीरो को कुछ जीतना है तो ज़ाहिर है कोई हारने वाला भी चाहिए. वो भी है. जिसे और हीरो को साथ देखकर कई बार आपका मन चाहता है कि हीरो की जगह यही जीत जाए. वीडियो में देखिए कैसी है स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर-2.

Advertisement
Advertisement
Advertisement