The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: 'राधे श्याम' से क्या प्रभास 'बाहुबली' वाला जादू कर पाए?

‘राधे श्याम’ के ट्रेलर से लग रहा था ये हटके टाइप लव स्टोरी होगी.

Advertisement

टलते-टलाते प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ फाइनली सिनेमाघरों में उतर चुकी है. फिल्म की चर्चा थी लेकिन बज़ वैसा नहीं था कि लोग फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाएं. हम सिर्फ हिंदी स्पीकिंग बेल्ट की बात कर रहे हैं. ‘राधे श्याम’ के ट्रेलर और प्रमोशन को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि ये कुछ हटके टाइप लव स्टोरी होगी. एक इंट्रीग फैक्टर इस फिल्म के साथ जुड़ा हुआ था. हालांकि आपकी ये गफलत फिल्म देखते वक्त दूर हो जाती है. कैसी है ये फिल्म जानने के लिए देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement