The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: वन डे जस्टिस डिलिवर्ड

ट्विस्टेड ‘वेन्सडे’ बनानी थी, जो ये फिल्म बन नहीं पाई.

Advertisement
हर हफ्ते नई फिल्में आती है. इस हफ्ते जो आई है, उसका नाम है ‘वन डे जस्टिस डिलिवर्ड’. मतलब एक दिन में न्याय हो गया. कई असल घटनाओं को मिलाकर बनाई गई इस फिल्म को अशोक नंदा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में काम कर रहे हैं अनुपम खेर, ईशा गुप्ता, कुमुद मिश्रा और ज़रीना वहाब, ज़ाकिर हुसैन, मुरली शर्मा और दीपशिखा नागपाल जैसे कलाकार. फिल्म किस बारे में है? कैसी है? एक्टर्स का काम कैसा है? देखें कि नहीं देखें? जानिए वीडियो में.

Advertisement
Advertisement
Advertisement