The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू : कैसी है अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली'

फ़िल्म में अक्षय कुमार ने अर्जन सेठी का रोल निभाया नहीं घसीटा है. अद्भुत काम है. अक्षय कुमार ने ख़ुद की एक्टिंग बहुत उम्दा तरीके से की है. उनकी वही पुरानी बीमारी!

Advertisement

अक्षय कुमार माने फ़िल्म बनाने की फैक्ट्री. लोग उन्हें कितना भी क्रिटिसाइज करें, वो अपना काम करने में लगे रहते हैं. उसी का नतीज़ा है कि वो साल की चौथी फ़िल्म लेकर हाज़िर हैं. नाम है 'कठपुतली'. ये तमिल मूवी 'रतसासन' का रीमेक है. 2 सितंबर से हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. देखते हैं कैसी है 'कठपुतली'?

Advertisement

अर्जन सेठी को फिल्ममेकर बनना है. साइको सीरियल किलर्स उसका पसंदीदा सब्जेक्ट है. जब उसकी फ़िल्म में कोई पैसा लगाने को तैयार नहीं होता, वो अपनी बहन के कहने पर पिता की मौत से खाली हुई पुलिस की नौकरी जॉइन कर लेता है. अपने जीजा की मदद से कसौली में पोस्टिंग मिल जाती है. वहां स्कूली लड़कियों का लगातार मर्डर हो रहा है. चूंकि अर्जन को साइकोपैथ सीरियल किलर्स की ठीकठाक जानकारी और समझ है, इसलिए वो इन्वेस्टिगेशन में मदद करता है. किलर को पकड़कर अपने हीरोइज़्म का नमूना पेश करता है. देखिए वीडियो. 

Advertisement
Advertisement