The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: कैसी है 'चोर निकल के भागा'?

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस थ्रिलर फिल्म में यामी गौतम, सनी कौशल और शरद केलकर जैसे एक्टर्स ने काम किया.

24 मार्च को अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ आई. एक्शन फ्रैंचाइज़ी ‘जॉन विक’ का चौथा पार्ट रिलीज़ हुआ. इन दो बड़ी, नामी फिल्मों के साथ एक और फिल्म रिलीज़ हुई, ‘चोर निकल के भागा’. नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस थ्रिलर फिल्म में यामी गौतम, सनी कौशल और शरद केलकर जैसे एक्टर्स ने काम किया. अजय सिंह ने फिल्म को बनाया है. कैसी है फिल्म, अब बात उस बारे में. शुरू करते हैं फिल्म की कहानी से.