पिछले दिनों मेकर्स ने एक वीडियो के साथ Mirzapur: The Film अनाउंस की थी.मिर्जापुर ऐसी पहली इंडियन वेब सीरीज होगी, जिसपर कोई फिल्म बनेगी. ताजा अपडेट है कि फिल्म और इसके चौथे पार्ट को साथ ही शूट किया जाएगा. फिल्म और सीरीज के चौथे पार्ट दोनों को ही Gurmmeet Singh डायरेक्ट करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2025 के आस-पास वेब और फिल्म दोनों ही फ्लोर पर आ जाएंगे. देखें वीडियो.