The Lallantop
Logo

मार्वेल के कैप्टन अमेरिका, लोकी सीजन 2 समेत कुल 15 प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं

इस शिकायत को दूर करने के लिए मार्वल ने सैन डिएगो के कॉमिक कॉन इवेंट में अपने अगले फेज़ेज़ का शिड्यूल ज़ारी कर दिया है.

Advertisement

भारत में मार्वल फैन्स की एक अलग जमात है. मार्वल फिल्में लाता है, लोग हाथोंहाथ लेते हैं. पर उनकी एक शिकायत भी रही है कि 2019 के बाद MCU की क्वालिटी गिरी है. इस शिकायत को दूर करने के लिए मार्वल ने सैन डिएगो के कॉमिक कॉन इवेंट में अपने अगले फेज़ेज़ का शिड्यूल ज़ारी कर दिया है. अभी तक फैन्स कॉमिक कॉन 2019 में अनाउन्स सभी MCU प्रोजेक्ट देख चुके हैं. इसके अनुसार फेज़ 4 की आखिरी फिल्म थोर लव एंड थंडर थी. ब्लैक पैंथर 2 के साथ नवंबर 2022 में फेज़ 4 खत्म हो रहा है. इस फेज़ में वांडा-विजन और एटर्नल्स जैसे कुछ हीरोज को फैन्स ने डिस्कवर किया. इन्फिनिटी सागा के साथ मार्वल की 'एवेंजर्स: एंडगेम' की समाप्ति हुई. इसकी मदद से ही मार्वल हॉलीवुड में एक ब्रांड बना है. अब मार्वल के नए प्रोजेक्ट्स का नया बैच मल्टीवर्स सागा के तहत ही रखा जाएगा. देखते हैं मार्वल आगे किन प्रोजेक्ट्स पर दांव लगाने जा रहा है, वो कब आने वाले हैं और उनमें क्या होने वाला है? देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement