The Lallantop
Logo

मनोज बाजपेई ने पत्नी शबाना रज़ा पर कहा, किसी की हिम्मत नहीं, जो उनकी पत्नी के धर्म पर बात कर दे

शबाना ने 1998 में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'करीब' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.

Advertisement

Manoj Bajpayee ने हालिया इंटरव्यू में अपने इंटर-रिलीजन मैरेज पर बात की. उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस Shabana Raza से शादी की थी. शबाना ने 1998 में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'करीब' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उस फिल्म में उन्हें Neha नाम से क्रेडिट दिया गया था. इसी फिल्म के बाद उनकी मुलाकात मनोज बाजपेयी से हुई, जिनकी Satya भी तभी रिलीज़ हुई थी. मनोज बाजपेयी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि शबाना से उनकी शादी धर्म से कहीं बढ़कर है. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement