मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है भारत टॉकीज़. आज बात करेंगे फिल्म ‘मालिक’ की डायरेक्टर महेश नारायणन से. फिल्म 15 जुलाई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो रही है. फहाद फासिल इस फिल्म में लीड रोल में हैं. डायरेक्टर महेश को ये फिल्म बनाने की ज़रूरत क्यों महसूस हुई, फिल्म की कहानी सुन फहाद का क्या रिएक्शन रहा, फिल्मों में वायलेंस के सीन का इस्तेमाल करने पर वो क्या सोचते हैं, जैसी तमाम बातें कीं. जानने के लिए देखिए ये वीडियो.