The Lallantop
Logo

शाहरुख खान के साथ फिल्म इंस्पेक्टर ग़ालिब नही बनाने की वजह मधुर भंडारकर ने क्या बताई?

Madhur Bhandarkar के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में Shah Rukh Khan उत्तरप्रदेश के पुलिस ऑफिसर का रोल करने वाले थे.

Madhur Bhandarkar ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी. इसे Shah Rukh Khan के साथ बनाने वाले थे. फिल्म का टाइटल Inspector Ghalib था.  लीड किरदार ग़ालिब नाम का आदमी था. नेचर से ये इंसान फनी है. मगर मारधाड़ भी खूब करता है. मीडिया में छपने लगा कि शाहरुख ने ये फिल्म साइन कर ली है. अचानक से ये फिल्म शाहरुख के रडार से गायब हो गई. मधुर भंडारकर ने पिंकविला से बातचीत की. वहां उनसे पूछा गया कि वो कोरोना पैंडेमिक से पहले शाहरुख के साथ ‘इंस्पेक्टर ग़ालिब’ बनाने वाले थे. उस फिल्म का क्या हुआ. देखें वीडियो.