शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म Pathaan ने सिनेमाघरों में अपने 50 दिन पूरे कर लिए हैं. 25 जनवरी, 2023 को दुनियाभरो के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद से अब तक फिल्म चल रही है. हिंदी सिनेमा के लिए ये बड़ी बात है. आपको हैरानी होगी कि बीते ज़माने में तो फिल्में गोल्डन, सिल्वर और प्लैटिनम जुबिली बनाती थी. जनाब 50 दिन क्या, 50, 75 हफ्तों तक सिनेमाघरों पर से नहीं उतरती थीं. वो दौर था सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों का. ऐसा समय, जब एक दिन में किसी भी फिल्म के सीमित शो चलते थे. अगर किसी कारण आप शो मिस कर जाते तो इंतज़ार करना पड़ जाता.
शाहरुख खान की 'पठान' के अलावा आमिर, सलमान और शाहिद की ये फिल्में 50 दिनों तक थिएटर्स में चलीं
कभी फ़िल्में 50 हफ़्तों तक चला करती थीं, लेकिन अब ये खेल दिनों का रह गया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)





.webp)




