Tiger 3 के पहले गाने Leke Prabhu Ka Naam का टीज़र आ गया है. 16 सेकंड के टीज़र में बस म्यूज़िक सुनाई पड़ रहा है. देखकर लग रहा है कि इसे ‘स्वैग से स्वागत’ और ‘माशाल्लाह’ की तर्ज़ पर बनाया गया है. गाने का टीज़र आने के बाद सलमान के फैन्स सोशल मीडिया पर लहालोट हो रखे हैं. लिख रहे हैं कि ये गाना चार्टबस्टर होगा. पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगा. इस गाने को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है. 23 अक्टूबर को पूरा गाना रिलीज़ किया जाएगा. ये सलमान के लिए गाया अरिजीत का पहला गाना होने वाला है. अरिजीत ने पहले भी सलमान के लिए गाना रिकॉर्ड किया था. लेकिन उसे सलमान ने फिल्म से निकलवा दिया था. देखें वीडियो.
टाइगर 3 का गाना लेके प्रभु का नाम और अरिजीत का पहला गाना होगा
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि ये अरिजीत का उनके लिए गाया पहला गाना है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement