‘लापता लेडीज़’ के सबसे बड़े कंफ्लिक्ट के आते ही आपको आइडिया लग जाता है कि इस कहानी का समापन कैसे होगा. फिर भी आप पूरी तरह इंवेस्टेड रहते हैं. उसकी सबसे बड़ी वजह है कि जिस ईमानदारी से इस दुनिया को पेश किया गया है. डिटेलिंग पर काम हुआ है. शुरू में दोनो दुल्हनों के हाथ की मेहंदी और लाल नाखून पोलिश का रंग गाढ़ा रहता है. लेकिन समय के साथ आप उन्हें फीका पड़ते हुए देखते हैं. फिल्म की कहानी बिप्लब गोस्वामी की रची हुई है. लल्लनटॉप के साथी यमन ने फिल्म का डीटेल में रिव्यू किया है. देखें वीडियो-
मूवी रिव्यू - लापता लेडीज़
Laapataa Ladies में Salman Khan के घर का पता है, 'शान' वाला अब्दुल है, लेकिन सबसे ज़रूरी फिल्म के पास बड़ा दिल है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement