गुरुवार 29 मई को Kajol की फिल्म Maa का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इंटरनेट पर लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन सबका ध्यान एंड क्रेडिट प्लेट ने खींचा. दरअसल फिल्म खत्म होने पर स्क्रीन पर एक एक प्लेट नज़र आती है. जिसमें फिल्म में काम करने वाले लोगों को क्रेडिट देते हुए उनके नाम लिखे होते हैं. इसे ही एंड क्रेडिट प्लेट कहते हैं. मगर 'मां' फिल्म के ट्रेलर का एंड क्रेडिट प्लेट पर लोगों के नाम और सरनेम के बीच उनकी मांओं के नाम भी लिखे हुए हैं. क्या है इसकी वजह? देखिए वीडियो.
चर्चा में काजोल की फिल्म 'मां' के ट्रेलर की एंड क्रेडिट प्लेट, ये वजह सामने आई
Kajol की नई फिल्म 'Maa' के End Credits Plate ने सभी का दिल जीत लिया. क्या है इसकी वजह? देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement