शाहरुख खान के साथ कामा कर चुके तमाम एक्टर्स और उनके को-वर्कर हमेशा उनके दयालु स्वभाव और उनके काम करने की एनर्जी को लेकर बातें करते आए हैं. अब एक मशहूर जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने एक घटना का ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि शाहरुख ने एक बार उन्हें घर छुड़वाने के लिए आधी रात को अपनी कार भेज दी थी.
शाहरुख खान ने पत्रकार के लिए आधी रात 90 किलोमीटर दूर अपनी कार और ड्राइवर क्यों भेजा?
रोशमिला ने जब शाहरुख से पूछा कि शूट के बाद वो अपने घर कैसे जाएंगे. तो शाहरुख बोले कि वो किसी और के साथ चलाएंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement