जॉन विक(John Wick) एक मसालेदार छौंकायुक्त एक्शन पिक्चर है. इससे और कोई भी अपेक्षा करना बेमानी है. कितनी भी थियरियां निकाली जा सकती हैं, कि इसमें ग्रीक और मध्य-कालीन यूरोप की कथाओं के संदर्भ है. लेकिन बिना थियरी के भी पिक्चर आपको वैसी ही लगेगी, जैसी लगेगी. आगे जानने के लिए देखें वीडियो.
मूवी रिव्यू: जॉन विक चैप्टर 4
2 घंटे 51 मिनट की पिक्चर. जिसमें 2 घंटे से ज़्यादा गोली चली. इतनी कि खोखा बेच के अमीर होने वाली कहावत सच हो. यही है जॉन विक का मर्म. बीते संडे देखी गई. दुनिया की सबसे थ्रिलिंग और नृशंस ऐक्शन फ़िल्म फ़्रेंचाइज़ी में से एक.
Advertisement
Advertisement
Advertisement