The Lallantop
Logo

'जवान' के वो डायलॉग्स, जिन पर थिएटर में खूब तालियां पड़ीं

लोग लिख रहे हैं कि शाहरुख ने बिना कुछ बोले बहुत कुछ बोल दिया है.

Advertisement

Jawan की रिलीज़ के बाद एक पॉलिटिकल बहस शुरू हो गई है. लोग लिख रहे हैं कि शाहरुख ने किसी का नाम लिए बिना मज़बूत पॉलिटिकल स्टेटमेंट दिया है. बीते कुछ समय में शाहरुख और उनके परिवार के साथ जो बीता, लोग उससे पॉलिटिकल कनेक्शन निकाल रहे हैं. आर्यन खान की गिरफ्तारी के वक्त शाहरुख ने पब्लिक में आकर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया. आर्यन के रिहा होने के बाद भी शाहरुख ने कुछ नहीं कहा. फिर ‘पठान’ आई. काफी लोगों ने उसे आर्यन खान वाले केस की वजह से सपोर्ट किया. कि एक आदमी है जो सिस्टम के आगे नहीं झुका. अब ‘जवान’ आई है. फिल्म का एक सीन भयंकर वायरल हो रखा है. ये दरअसल एक मोनोलॉग है, जहां शाहरुख का कैरेक्टर देश की जनता से सवाल करता है.          

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement