The Lallantop
Logo

नई 'सुपरमैन' फिल्म को बनाने में 3000 करोड़ रुपये लगे! फिर मेकर्स क्यों कर रहे ये खेल?

सुपरमैन बने हेनरी कैविल को बेस्ट सुपरहीरो कास्टिंग में गिना जाता है. साल 2013 में आई Man of Steel में पहली बार वो इस कॉस्ट्यूम में देखे गए थे

Advertisement

साल 2022 में Dwayne Johnson की सुपरहीरो फिल्म Black Adam आई. रिव्यूज़ में फिल्म की धज्जियां उड़ाई गईं. रिलीज़ के बाद खबरें चली कि ड्वेन जॉनसन ने अपनी मनमानी चलाने के लिए स्क्रिप्ट में बदलाव करवाए. इस फिल्म पर DC वाले पर्दा डालना चाहते थे. फिल्म आई गई हो गई. लोगों को याद रहा तो एक सीन, जो फिल्म खत्म होने के बाद आया. ‘ब्लैक एडम’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में सुपरमैन की पोशाक पहने हेनरी कैविल दिख रहे थे. नीला, चमकदार लेटेक्स का सूट और हवा में फहराता लाल लबादा. फैन्स लहालोट हो गए. सुपरमैन बने हेनरी कैविल को बेस्ट सुपरहीरो कास्टिंग में गिना जाता है. साल 2013 में आई Man of Steel में पहली बार वो इस कॉस्ट्यूम में देखे गए थे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement