ज़ी 5 की सीरीज़ ट्रिपलिंग सीजन 3 इन दिनों काफी पसंद की जा रही है. इस शो को नीरज उधवानी ने निर्देशित किया है और सुमीत व्यास इस शो के को-स्क्रिप्ट राइटर हैं. ये सीरीज तीन भाई-बहन चंदन (सुमीत व्यास), चंचल (मानवी गगरू) और चितवन (अमोल पाराशर) की कहानी है. इस लल्लनटॉप सिनेमा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अमोल और मानवी ने शो और फिल्म इंडस्ट्री में अपने निजी रखे. देखिए वीडियो.
'ट्रिपलिंग' के एक्टर मानवी गगरू, अमोल पराशर ने बताया इसका चौथा सीज़न कब बनेगा?
सुमित व्यास की एक्टिंग अच्छी है मगर उनके राइटिंग की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement