Akshay Kumar की Housefull 5 आज देशभर में रिलीज हो चुकी है. शुरू से ही 'हाउसफुल 5' के शोज चल रहे हैं. हालांकि थिएटर से मॉर्निंग शो देखकर निकली जनता कंफ्यूज है. कोई फिल्म को फनी बता रहा है तो कोई बकवास. किसी को अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस दमदार लग रही है तो किसी को ये फिल्म लाउड और वल्गर लग रही है. 'हाउसफुल 5' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सिर्फ नेशनल चेन्स में इसकी करीब 95 हजार टिकटें बिकी थीं. इसके अलावा ओवरऑल इसकी एक लाख से ज्यादाटिकटें बिक गई थीं. अनुमान है कि पहले दिन में ये 15-20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
‘हाउसफुल 5’ को दर्शकों ने फ्रेंचाइजी की सबसे कमजोर फिल्म करार दिया है
'हाउसफुल 5' देखकर निकली जनता दो तरह की बातें कर रही है. कुछ तो अक्षय कुमार के कॉमेडी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ इसे 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की सबसे कमजोर फिल्म बता रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement