Akshay Kumar की Housefull 5 को दो एंडिंग के साथ रिलीज़ करने का कोई खास फायदा नहीं हुआ. ना तो पिक्चर के रिव्यू अच्छे आए और ना ही पहले दिन इसने मेकर्स की उम्मीदों जितनी कमाई की. फिल्म ने अक्षय कुमार की Mission Mangal, Sooryavanshi और 'गोल्ड' जैसी फिल्मों जितना ही ओपनिंग कलेक्शन कर लिया है. 'हाउसफुल 5' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म की सबसे ज़्यादा ऑक्यूपेंसी इसके नाइट शोज़ की रही. जिसमें करीब 45.65 प्रतिशत लोग रहे. इसके अलावा मॉर्निंग में 13.86 प्रतिशत, आफ्टरनून में 28 प्रतिशत और ईविनंग शो में 28.01 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. देखें वीडियो.
अक्षय की 'हाउसफुल 5' ने पहले दिन कम कमाई की, लेकिन फिर भी नया रिकॉर्ड बना लिया
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', 'छावा' और 'सिकंदर' के बाद इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement