अजय देवगन की नई फिल्म Raid 2 के सॉन्ग रीलिज़ इवेंट पर सिंगर हनी सिंह ने अजय से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि पिछली बार जब उन्होंने अजय के लिए गाना बनाया था तो पिटते-पिटते बचे थे. यहां हनी, अजय की Singham Returns के गाने Aata Majhi Satakli की बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके लेट आने के बावजूद अजय उनसे आराम और शांति से मिले. उनके 10-15 मिनट बिताए. तब से वह अजय के फैन हो गए. हनी सिंह ने अजय पर और क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.