The Lallantop
Logo

'कंडोम खरीदने को राष्ट्रीय समस्या' बताती फिल्म 'हेलमेट' आखिर कैसी है?

ज़ी5 पर रिलीज हो चुकी है.

Advertisement

ज़ी5 पर एक कॉमेडी फिल्म रिलीज़ हुई है. नाम है ‘हेलमेट’. बतौर लीड, ये अपारशक्त्ति खुराना की पहली फिल्म है. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर आया था. जिसे देखकर लग रहा था कि अपारशक्त्ति अपने भाई आयुष्मान की राह पर चल पड़े हैं. मतलब ‘हेलमेट’ का जो सब्जेक्ट है, ऐसे टॉपिक्स पर आयुष्मान बैक टू बैक फिल्में बना रहे थे. आज के रिव्यू में जानेंगे कि ‘हेलमेट’ में कितना दम है. ये अपनी अलग पहचान बना पाती है या आयुष्मान खुराना टाइप फिल्म के लेबल तले दब जाती है. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement