The Lallantop
Logo

हनुमान टीजर, साउथ की वो फिल्म जो सुपरहीरो फिल्मों को पीछे बिठा देगी

वर्ड ऑफ माउथ से ऐसा तूल पकड़ा कि हर कोई ‘कार्तिकेय 2’ की बात कर रहा था.

Advertisement

पिछले कुछ समय से मुख्यधारा में मायथोलॉजी फिल्में बन रही हैं. ये फिल्में पैसा भी बना रही हैं. इन फिल्मों की खबरों पर बनने वाले वीडियो हमारे लिए व्यूज़ बना रहे हैं. 13 अगस्त 2022 को रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ को याद कीजिए. जहां मॉडर्न दुनिया में घटने वाली कहानी को कृष्ण के कड़े से जोड़ा गया. ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी बड़ी हिंदी फिल्मों के साथ रिलीज़ हुई. वर्ड ऑफ माउथ से ऐसा तूल पकड़ा कि हर कोई ‘कार्तिकेय 2’ की बात कर रहा था. हमारी हर सुबह मीटिंग में एक आइडिया कम-से-कम ‘कार्तिकेय 2’ पर होता. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement