The Lallantop
Logo

बाबिल ने छोड़ी फिल्म, अटका गोविंदा के बेटे का डेब्यू

Babil Khan के फिल्म छोड़ने की वजह से Govindas के बेटे Yashvardhan Ahuja का Debut रुका.

Govinda के बेटे Yashvardhan Ahuja साल 2023 में रिलीज हुई तेलुगु रोमांटिक ड्रामा Baby के हिन्दी रीमेक में काम करने वाले थे. लेकिन फिलहाल उन्हें अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. इस फिल्म में उनके साथ Irrfan के बेटे Babil Khan को भी कास्ट किया गया था. मगर फिर बाबिल अचानक फिल्म से अलग हो गए. तब से ये फिल्म अधर में लटकी हुई है. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.