The Lallantop
Logo

सलमान खान के गाने Yentamma को भद्दा बताते हुए क्रिकेटर ने लुंगी-धोती का फर्क बता डाला

उन्होंने अपने ट्वीट्स में बताया कि गाने में भारी ब्लंडर हुआ है.

Advertisement

बीती 04 अप्रैल को Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का गाना Yentamma रिलीज़ हुआ. इस गाने में तेलुगु और हिंदी भाषा का इस्तेमाल हुआ है. हिंदी ऑडियंस को ‘उठाकर के लुंगी’ याद रहेगा क्योंकि ये गाने की हुकलाइन भी है. ये नई न्यूज़ नहीं. ताज़ा खबर ये है कि गाने पर एक पूर्व क्रिकेटर भड़क गए हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन का कहना है कि ये बहुत ही भद्दा गाना है. और साउथ इंडियन कल्चर का तिरस्कार करता है.

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement