राम दो अक्षरों का नाम है. ऐसा नाम जिसे शायद एक अर्थ में नहीं बांधा जा सकता. वो सौम्य, कमल-नयन, करुणानिधान हैं. वो धीर, वीर, गंभीर भी हैं. कर्तव्य के लिए अपने धनुष भी उठा सकते हैं. सिनेमा में राम के अलग अलग तरह के चित्रण हैं. कुछ एकदम सीधे और कई जगह इनडायरेक्टली उन पर बात हुई. जानेंगे आज उन फिल्म के बारे में देखें वीडियो.
राम के चरित्र पर बनी फिल्मों में शाहरुख खान, सलमान और प्रभास की फिल्में भी शामिल हैं
Ram Mandir Pran Pratishtha समारोह के अवसर पर कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने राम को उत्तम ढंग से दिखाया. इनमें से जो फिल्म आपने नहीं देखी, उसका नाम नोट कर लीजिए और पहली फुरसत मिलने पर देख डालिए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement