फरहान अख्तर से पूछा गया था कि ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल कब बन रहा है. इस पर फरहान ने कहा, 'हम जानते हैं कि लोगों ने उस फिल्म को बहुत प्यार दिया है. सब हमेशा पूछते हैं कि उस फिल्म का सीक्वल कब बनेगा, तो मैं उम्मीद करता हूं कि ज़ोया किसी आइडिया पर काम करेंगी.'