किसी भी फिल्म का कामयाब होना यानी क्या. जब उस पर भर के मीम बनने लगे. जनता फिल्म देख के घर आए. और ट्विटर, रेडिट, कोरा पर कूद पड़े. फिल्म में जो साफ नहीं दिखा, उसे ढूंढने के लिए. कहानी में जो अनकहा रह गया, उसे सुनाने-सुनने के लिए. फिल्म की कहानी, उसके किरदारों की दुनिया को ध्यान में रखते हुए कुछ लोग कल्पनाएं गढ़ते हैं. आगे क्या होगा. क्या हो सकता है. इस किरदार ने ऐसा क्यों किया. ऐसी तमाम बातों को ही शास्त्रों में फैन थ्योरीज़ कहा जाता है. ‘RRR’ का वक्त ध्यान कीजिए. जब जनता ने फिल्म में मायथोलॉजी कनेक्शन ढूंढ लिया था. देखिए वीडियो.
'ब्रह्मास्त्र' की ये फैन थ्योरी जानकर दिमाग झन्ना जाएगा
'ब्रह्मास्त्र' ने बहस का डिस्कोर्स बदल कर रख दिया है. अब लोग अपनी थ्योरीज़ बना रहे हैं कि आलिया और मौनी के किरदारों की क्या कहानी है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement