दुर्गामती – एक मिथ. रिलीज हो चुकी है. अमेजन प्राइम पर. इसमें भूमि पेडनेकर. जीशु सेनगुप्ता. अरशद वारसी. माही गिल अलग-अलग किरकार निभाते दिखेंगे. इसे लिखा है जी अशोक और रविंदर रंधावा ने. डायरेक्ट करने वाले हैं जी अशोक जिन्होंने पहले इसी स्टोरी के साथ तमिल-तेलुगु में बनी फिल्म ‘भागमती’ डायरेक्ट की थी. ‘दुर्गामती’ उसी फिल्म की रीमेक है. अब फिल्म की कहानी कैसी है, देखनी है या नहीं, देखिए वीडियो.