The Lallantop
Logo

'कुबेर' की तैयारी के लिए धनुष कई दिनों तक भिखारी बनकर घूमते रहे

इस फिल्म के लिए धनुष ने कचरे के ढेर और कूड़ा गाड़ी के बीच रहकर भी शूटिंग की.

Advertisement

Dhanush स्टारर Kuberaa आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है. ऐसे भिखारी की कहानी है, जो जाने-अनजाने सरकार से भिड़ जाता है. फिल्म में धनुष इसी भिखारी का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में भी वो लंबी दाढ़ी, बेतरतीब बाल और फटे-पुराने कपड़ों में दिख रहे हैं. उन्होंने अपने इस किरदार की तैयारी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो इस रोल के लिए न केवल भिखारी के गेटअप में रहे. बल्कि कई दिनों तक Tirupati की सड़कों पर भीख भी मांगते रहे. हैदराबाद में हुए 'कुबेर' के प्री-रिलीज इवेंट में धनुष ने इस बात की जानकारी दी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement